खनौरी बार्डर पहुंचे विदेशी सैलानी, किसानों की मांगों का किया समर्थन
संगरूर, 3 मार्च (निस)
भारत भ्रमण पर आए इंग्लैंड के तीन पर्यटक आज खनौरी सीमा पर संघर्षरत किसानों से मिलने पहुंचे। इस बीच किसान नेताओं से बात करते हुए उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन किया और भारत सरकार से किसानों की मांगों को पूरा करने की अपील भी की। इन विदेशी यात्रियों में जेसन व्हाइटहेड, जिमी एडवर्ड और डेव हेस्टर शामिल हैं। इस बीच उन्होंने यहां किसानों के साथ लंगर डाला और किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए। उन्होंने सड़कों पर बैठे किसानों और उनकी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को भी नमन किया। इस मौके पर उनके साथ युवराज सिंह बाठ, युवराज सिंह, जसवंत संधू, सुखविंदर सिद्धू, सुच्चा सिंह जोगेवाल, हरदीप समाधा और जगसीर धालीवाल भी मौजूद थे। उधर, जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 98वें दिन भी जारी रहा। किसान नेता लखविंदर औलख ने कहा कि आज के दिन जिला और तहसील स्तर पर किसानों की ड्यूटी लगाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसके अलावा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर होने वाली महिला पंचायत की भी तैयारी चल रही है। बीकेई कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि भारतीय किसान एकता ने निर्णय लिया है कि डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में 5 मार्च को लघु सचिवालय (डीसी ऑफिस) में सिरसा जिले के 100 किसान 24 घंटे के लिए हड़ताल पर बैठेंगे। औलख ने कहा कि हर राज्य में जिला मुख्यालयों पर 5 मार्च को डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी।