बाहरा यूनिवर्सिटी का विदेशी छात्र पंजाब से गिरफ्तार
सोलन, 6 फरवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद स्थित बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट के विदेशी छात्र को विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है। अफ्रीकी देश सिएरा लियोन के रहने वाले 30 वर्षीय छात्र को पंजाब के खरड़ से गिरफ्तार किया गया है। यूनिवर्सिटी के उप-पंजीयक ने कंडाघाट पुलिस को सूचित किया कि स्टीवन अंसुमना नामक छात्र ने बाहरा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान बीसीए कोर्स में दाखिला लिया था, ये कोर्स वर्ष 2024 में पूरा होना था। छात्र सितंबर, 2021 में बाहरा यूनिवर्सिटी में एक वैध वीजा के साथ आया था, इसकी वैधता 15 जनवरी 2024 तक थी। हाल ही में उसे वैधता तिथि से पूर्व वीजा व पासपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा गया, लेकिन उसने न तो वैध वीजा व पासपोर्ट उपलब्ध कराया और न ही कार्यालय में हाजिर हुआ, बल्कि मोहाली (पंजाब) में जाकर एक कम्पनी में इंटर्नशिप शुरू कर दी। जांच के दौरान आरोपी स्टीवन अंसुमना पुत्र शर अनुसुमना निवासी फ्रीटाउन सिएरा लियोन को खरड़ (पंजाब) से गिरफ्तार किया गया है, जिसे अदालत में पेश किया गया। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है।