For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विदेशी चंदा : ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक के परिसरों पर सीबीअाई का छापा

09:18 AM Apr 18, 2025 IST
विदेशी चंदा   ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक के परिसरों पर सीबीअाई का छापा
पार्टी कार्यालय में समर्थकों के साथ आप नेता दुर्गेश पाठक। -ट्रिन्यू
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (एजेंसी)
सीबीआई ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के मानदंडों का उल्लंघन कर आम आदमी पार्टी (आप) के लिए कथित तौर पर विदेशी चंदा प्राप्त करने के आरोप में बृहस्पतिवार को पार्टी के पूर्व विधायक और गुजरात चुनाव के लिए सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के परिसरों पर छापेमारी की। एजेंसी ने पाठक के अलावा पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी कपिल भारद्वाज (अब दिवंगत) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। गृह मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि आप ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम 2010 के प्रावधानों का उल्लंघन कर विदेशी चंदा प्राप्त किया है।
सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान आप के शीर्ष नेताओं से जांच में शामिल होने और रिकॉर्ड में कथित विसंगतियों के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा जा सकता है। पाठक ने सीबीआई की कार्रवाई को ‘राजनीति से प्रेरित कदम’ बताया और कहा कि यह कार्रवाई गुजरात में उनकी बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों के कारण उन्हें ‘डराने’ का एक प्रयास है। प्राथमिकी के मुताबिक, ‘आप’ ने भारत में पार्टी के लिए विदेशी धन जुटाने के लिए अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि में स्वयंसेवकों के साथ ‘आप ओवरसीज इंडिया’ नाम की एक संस्था बनाई थी। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि 2016 में कनाडा में ‘एमपी’ द्वारा आयोजित फंड जुटाने के एक कार्यक्रम के दौरान, अनिकेत सक्सेना (एमपी ओवरसीज इंडिया के समन्वयक) और एमपी ओवरसीज इंडिया के तत्कालीन संयोजक कुमार विश्वास के बीच ई-मेल पर बातचीत हुई थी। इस बातचीत से पता चला कि दुर्गेश पाठक और कपिल भारद्वाज ने अनिकेत से 29,000 अमेरिकी डॉलर का दान भगवंत तूर के माध्यम से सीधे दुर्गेश पाठक और कपिल भारद्वाज को करने के लिए कहा था। ईडी ने पाया था कि पार्टी ने 55 पासपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए 404 मौकों पर विदेश में रहने वाले 155 लोगों से 1.08 करोड़ रुपये का दान प्राप्त किया था।

Advertisement

पार्टी नेताओं ने की निंदा

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, ‘आप’ को खत्म करने की भाजपा की कोशिशें एक बार फिर शुरू हो गई हैं। इसका एकमात्र कारण यह है कि गुजरात में ‘आप’ की पकड़ मजबूत हो रही है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की छापेमारी। यह कोई इत्तेफाक नहीं, यह भाजपा की डर की वजह से रची गई साजिश है।’ दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि यह छापेमारी इनकी बौखलाहट दिखा रही है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement