प्राइवेट स्कूल संचालकों पर जबरन कार्रवाई अनुचित : रामअवतार
भिवानी, 15 अप्रैल (हप्र)
सरकार, शिक्षा विभाग, व ट्रांसपोर्ट विभाग के सख्त रवैये से परेशान प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने सोमवार को भिवानी में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से स्कूल संचालक और एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। सबसे पहले सभी स्कूल संचालकों ने दो मिनट का मौन रख कनीना स्कूल बस हादसे में मारे गए 8 बच्चों को श्रद्धांजलि दी। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामअवतार शर्मा ने कहा कि हादसे का सभी स्कूल संचालकों को बहुत दु:ख है और बच्चों के परिवारों के प्रति हमदर्दी है और शिक्षा के क्षेत्र में होने के नाते एक तरह से हादसे कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है और इससे सबक लेते हुए एसोसिएशन हर स्तर पर सुधार का प्रयास करेगाी, लेकिन इस हादसे की आड़ में प्राइवेट स्कूलों के साथ सरकार, शिक्षा विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी जो दुर्व्यवहार कर रहे हैं, वो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार में उच्च पदों पर बैठे अधिकारी प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ अपमानजनक भाषा में बात कर रहे हैं। प्राइवेट स्कूल संचालक कोई गलत कार्य नहीं कर रहे, बल्कि शिक्षा देने के नैतिक दायित्व को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक ये अधिकारी कहां सोये हुए थे, इन्होंने अपनी जिम्मेदारी ठीक से क्यों नहीं निभाई, इन्होंने कंडम हो चुकी बसों की चेकिंग क्यों नहीं की। आज जो ये अधिकारी स्कूलों में जाकर बसों को उठाकर ला रहे हैं, ये अपना तानाशाही रवैया बंद करें और प्राइवेट स्कूलों के साथ सलीके से पेश आएं।
किसी एक स्कूल संचालक की गलती की सजा हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूलों को नहीं दी जा सकती। एसोसिएशन बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत संजीदा है और पेरेंट्स सरकार के आश्वासन पर नहीं प्राइवेट स्कूल संचालकों के भरोसे पर बच्चों को स्कूल भेजते हैं।
रामअवतार शर्मा ने कहा कि यदि सरकार, शिक्षा और ट्रांसपोर्ट विभाग एसोसिएशन की मांगों पर सकारात्मक रवैया नहीं दिखाता तो एसोसिएशन बसों से हरियाणा के सभी जिलों में उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर होगा।
इस अवसर पर करण मिर्ग, डीपी कौशिक, राम कुमार बंगालिया, दीपक शर्मा, संजीव श्योराण, तेजेंदर सरोहा, श्रद्धानन्द शर्मा, शमशेर सिंह, कमला गुरेजा, जगदीप कौर, अजय गुप्ता, अमित, जोगेंद्र भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद रहे।
अब अचानक से कमियां क्यों दिख रही...
रामअवतार शर्मा ने कहा कि आज अचानक से सभी विभागों को प्राइवेट स्कूलों में कमियां नजर आ रही हैं। क्या सरकारी स्कूल सभी नियम फॉलो कर रहे हैं, क्या ट्रांसपोर्ट विभाग ने ट्रैफिक के सभी नियमों को आम पब्लिक में लागू कर लिया है, ऐसे और भी बहुत सारे सवाल हैं, जिनका शिक्षा और ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों को जवाब देना चाहिए। प्राइवेट स्कूल अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझते हैं। यदि स्कूल वाहनों में किसी प्रकार की कमियां हैं तो उन्हें ठीक करवाया जायेगा, लेकिन विभाग को समय देना चाहिए। सिर्फ अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होने के लिए प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ जबरदस्ती की करवाई करना सरासर गलत है, एसोसिएशन इसकी निंदा करती है।