For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Forbes 30 Under 30 : फोर्ब्स की लिस्ट में छाए इंडियन यूथ आइकॉन्स, अनन्या, ईशान और अनुज ने रचा इतिहास

12:19 PM May 19, 2025 IST
forbes 30 under 30   फोर्ब्स की लिस्ट में छाए इंडियन यूथ आइकॉन्स  अनन्या  ईशान और अनुज ने रचा इतिहास
अनन्या पांडे। फोटो स्रोत इंस्टाग्राम अकाउंट @ananyapanday
Advertisement

नई दिल्ली, 19 मई (भाषा)

Advertisement

Forbes 30 Under 30 : अभिनेत्री अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, गायक अनुव जैन और फिल्म निर्माता सुलग्ना चटर्जी को ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30' की एशिया सूची में शामिल किया गया है।

इन फिल्मी हस्तियों को अमेरिकी पत्रिका के मनोरंजन और खेल खंड में 30 प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया है। इस सूची में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 30 वर्ष से कम उम्र के कुल 30 युवा उद्यमियों, कलाकारों, एथलीट आदि को शामिल किया गया है।

Advertisement

फोर्ब्स ने 26 वर्षीय पांडे के बारे में बताया है कि अभिनेत्री 11 फिल्मों में नजर आई हैं, जिनमें 2019 की फिल्म ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'' और पिछले साल रिलीज हुई ‘‘सीटीआरएल'' शामिल हैं। फोर्ब्स ने कहा कि 29 वर्षीय खट्टर बॉलीवुड में अच्छा काम रहे हैं। इसने कहा कि खट्टर ने कई पुरस्कार भी जीते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement