मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘संवेदनशील’ अम्बाला की सुरक्षा के लिए एजेंसियों ने छाने नामी होटल

11:38 AM Aug 12, 2022 IST

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र

Advertisement

अम्बाला शहर, 11 अगस्त

आज सीआईडी व पुलिस की टीमों ने सघन जांच अभियान चलाया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुरक्षा एजेंसियों ने किसी इनपुट के कारण ऐसा किया या फिर रुटीन चेकिंग की। हालांकि माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस, गुप्तचर विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने के दृष्टिगत ये चेकिंग हुई। इस बार प्रदेश के राज्यपाल अम्बाला छावनी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में आ रहे हैं।

Advertisement

इस दौरान बलदेव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले होटलों व ढाबों को जांचा गया। रजिस्टर व कमरों आदि की गहन जांच में टीम को कुछ संदिग्ध नहीं मिला लेकिन अधिकारियों ने होटल संचालकों को आदेश दिए कि वे उनके पास ठहरने वाले लोगों की एंट्री रजिस्टर में जरूर करें और बगैर आईडी लिए किसी को भी होटल का कमरा न दें। दरअसल, पंजाब की सीमा से लगा अम्बाला सुरक्षा की दृष्ट से काफी संवेदनशील जिला है। यहां न केवल एयरफोर्स स्टेशन है बल्कि रेलवे का जंक्शन भी है। इसके अलावा आईओसी का तेल डिपो, आर्मी छावनी सहित कई अन्य ऐसे स्थान हैं जिनकी दुश्मन पर नजर रहती है। रह-रह कर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकियां तो रुटीन में मिलती रहती हैं।

आज अम्बाला शहर में डीआई सीआईडी विपिन कुमार, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, गुरसाहिब सिंह व अशोक कुमार, आईबी श्याम सिंह, थाना बलदेव नगर से सब इंस्पेक्टर विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर वरयाम सिंह व उनकी टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों बारे शहर के नामी होटलों की जांच की। जिन होटलों की जांज इन सुरक्षा एजेंसियों ने की उनमें एपी रीजेंसी, जीसी रीजेंसी, अमरपाली, जग्गी सिटी सेंटर के होटल क्लार्क सहित अन्य 2-3 होटल शामिल हैं। सीआईडी सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार की मानें तो अभियान लगातार जारी रहेगा।

हाल ही में मिले थे बम, 4 गैंगस्टर भी पकड़े थे

इसी वर्ष 20 मार्च को अम्बाला चंडीगढ़ रोड पर सद्दोपुर में स्थित एमएम यूनिवर्सिटी के पास पड़े खाली मैदान में 3 बम व विस्फोटक मिलने से सनसनी फैल गई थी। बाद में करनाल से पकड़े गए कथित आतंकवादी ही इस घटना में शामिल मिले जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े होने का दावा पुलिस ने किया था। इसके बाद 24 जुलाई को सीआईए-2 ने महेशनगर क्षेत्र श्मशानघाट बब्याल के पास से लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग के 4 सदस्यों को दबोचने में कामयाबी पाई थी।

Advertisement