देश की तरक्की के लिए लोगों का शिक्षित और स्वस्थ होना जरूरी : कुलवंत
मोहाली, 9 अप्रैल (निस)
पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में हलका विधायक कुलवंत सिंह ने आज मोहाली के गांव सोहाना स्थित सरकारी कन्या स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सरकारी प्राइमरी स्कूल में 21.80 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन कार्यों में स्मार्ट क्लासरूम, खेल मैदान, टॉयलेट ब्लॉक व बैडमिंटन कोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। सरकारी कन्या स्कूल में 9.55 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट क्लासरूम, 1.5 लाख रुपये से बैडमिंटन कोर्ट और लगभग 1.20 लाख रुपये से टॉयलेट ब्लॉक बनाए गए। वहीं, प्राइमरी स्कूल में भी 9.55 लाख रुपये से स्मार्ट क्लासरूम तैयार किया गया।
इस अवसर पर विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार जो वादा करती है, उसे निभाती भी है। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए लोगों का शिक्षित और स्वस्थ होना जरूरी है।
पंजाब में अब तक 881 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं।
सरकारी स्कूलों में मिल रही आधुनिक सुविधाओं के कारण अब ये किसी भी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं हैं और अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इस मौके पर कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।