पहली बार जनता अपनी टिकट पर चुनाव जीतकर बनेगी विधायक : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 21 सितंबर (हप्र)
निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ रहे बल्कि जनता अपनी टिकट पर चुनाव लड़ खुद विधायक बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता इस बार किसी नेता को नहीं बल्कि बेटे को अपना प्रतिनिधि चुनने का मन बना चुकी है। युवा नेता देवेंद्र कादियान शनिवार को गांव कुराड़, धतूरी, राजलू गढ़ी, पीपली खेड़ा व गन्नौर के रेलवे रोड स्थित शिव पार्क में चुनावी सभा कर लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि साढ़े 8 साल हलके की जनता के हितों में काम करके दिखाया है। अगर जनता अपने बेटे को विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजती है तो उन्हें काम करवाने के लिए किसी इजाजत लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों का अपार समर्थन व प्यार साबित करता है कि लोगों को काम करने वाला बेटा चाहिए, नेता नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा वाले बौखलाए हुए हैं। उनको लगता है कि अब उनकी अफसरशाही वाली राजनीति का अंत होने वाला है। कादियान ने कहा कि पार्टी ने हमारी टिकट काटी तो हम कुछ नहीं बोले। हम जनता के बीच गए, लोगों ने एक स्वर में चुनाव लडऩे की बात कही। वे जनता की टिकट पर चुनावी मैदान में है, जीत हासिल कर गन्नौर की जनता ही विधायक बनेेगी। इस अवसर पर रामकिशन मलिक, सुल्तान, सुरेंद्र मलिक, हरकिशन सरोहा, मंजीत सरपंच कुराड, सतपाल पहलवान, रामेश्वर त्यागी, अंकित मल्होत्रा, नंदलाल छाबड़ा, अरुण जैन पार्षद, दिनेश अधलाखा, सुनील लंबू, सौराज त्यागी, सुरेश लाकड़ा मौजूद थे।