मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहली बार सरकार के साथ विपक्ष भी करेगा ध्वजारोहण, अम्बाला कैंट में मुख्य समारोह

12:46 PM Aug 10, 2022 IST

चंडीगढ़, 9 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि पंद्रह अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार के साथ विपक्ष के नेता भी ध्वजारोहण करेंगे। सरकारी कार्यक्रमों में विपक्ष के नेताओं की बतौर मुख्यातिथि ड्यूटी लगाई गई है। सभी जिलों के डीसी को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे संबंधित नेताओं से संपर्क बनाकर रखें और केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम हों। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश स्तरीय आयोजन अम्बाला कैंट में होगा और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ध्वजारोहण करेंगे। ‘एट होम’ का आयोजन चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में होगा। सीएम मनोहर लाल खट्टर इस बार समालखा उपमंडल में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा झज्जर जिला के बेरी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की ड्यूटी पुन्हाना में लगी है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा खरखौदा में तिरंगा फहराएंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बावल में और कृष्ण पाल गुर्जर बल्लभगढ़ में ध्वजारोहण करेंगे। सत्तापक्ष और विपक्ष के मंत्रियों, सांसदों व नेताओं द्वारा प्रदेशभर में 75 जगहों पर तिरंगा फहराया जाएगा। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘सरकारअम्बालाकरेगाध्वजारोहण,मुख्यविपक्षसमारोह