मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पहली बार किसी राजनीतिक दल ने स्थानीय व्यक्ति को चुनाव चिन्ह पर लड़वाया : रोहतास खटाना

10:18 AM Sep 13, 2024 IST
सोहना में कांग्रेस के टिकट पर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जलूस निकालते रोहतास खटाना। -हप्र

गुरुग्राम, 12 सितंबर (हप्र)
आज अचानक कांग्रेस ने रोहतास खटाना को सोहना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट देकर मैदान में उतार दिया है। वैसे सोहना से आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की भरमार रही जिनकी सांय गिनती चल रही थी। रोहतास खटाना कोई नया चेहरा नहीं है। वह 2019 में भाजपा के विजयी रहे संजय सिंह के मुकाबले 13000 मतों से पिछड़ गए थे। उन्होंने 2014 और 2009 में भी विधानसभा का चुनाव लड़ा। पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा मत प्राप्त किया। काफी दिनों से यह चर्चा थी कि कांग्रेस अपने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज को उनके गृह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेगी। आज सुबह तक यही चर्चा थी कि जितेंद्र भारद्वाज का नाम कभी भी घोषित हो सकता है लेकिन अचानक रोहतास खटाना को कांग्रेस ने उतार दिया। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी गुर्जर हैं और यह इलाका गुर्जर बाहुल्य है। हालांकि निर्णायक मतदाता राजपूत और मेव वोटर हैं। रोहतास खटाना अपने समर्थकों के साथ पहले नामांकन पत्र दाखिल किया और फिर टोल प्लाजा पर पहुंचकर एक बड़ा जलूस निकाला। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस इलाके की हर समस्या को मैं जानता हूं और उसकी जड़ भी जानता हूं कि वह क्यों है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी राजनीतिक दल ने स्थानीय व्यक्ति को चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़वाया है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तो कांग्रेस का हाथ उनके साथ है तो हाथ का मतलब है कि पार्टी की जीत हैं।

Advertisement

Advertisement