फुटबॉल : 16 की उम्र में आर्सेनल को मिली टीम में जगह
08:52 AM Sep 27, 2024 IST
लंदन, 26 सितंबर (एजेंसी)
गोलकीपर जैक पोर्ट आर्सेनल फुटबॉल क्लब की शुरुआती एकादश में जगह बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये। उन्होंने इंग्लिश लीग कप में बोल्टन वांडरर्स के खिलाफ 16 वर्ष की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। इस मुकाबले में मिडफील्डर एथन नवानेरी के दो गोल की बदौलत आर्सेनल ने बोल्टन पर 5-1 से जीत दर्ज की। पोर्टर ने 16 साल, 72 दिन की उम्र में शुरुआती एकादश में जगह बनाकर दिग्गज सेस्क फैब्रेगास (2003 में पदार्पण) के 16 साल, 177 दिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। आर्सेनल क्लब ने कहा कि पोर्टर को पहली पसंद डेविड राया की जगह चुना गया जो जांघ की चोट के कारण बाहर हो गए थे। पोर्टर इंग्लैंड के अंडर 17 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। वह रविवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ हुए मुकाबले में आर्सेनल की तरफ से स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप मैदान पर उतरे थे।
Advertisement
Advertisement