फुटबाॅल : बेल्जियम, फ्रांस और पुर्तगाल यूरोपीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई
पेरिस, 14 अक्तूबर (एजेंसी)
काइलियन एमबापे और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो-दो गोल दागे, जिससे फ्रांस और पुर्तगाल ने क्वालीफाइंग में अपना शानदार रिकार्ड बरकरार रखते हुए अगले साल होने वाली यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप में अपनी जगह सुरक्षित की। इन दोनों के अलावा बेल्जियम भी जर्मनी में होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा। यूरोप की इन तीनों शीर्ष टीमों को क्वालीफाई करने के लिए जीत की जरूरत थी और उनके स्ट्राइकराें ने शानदार प्रदर्शन करके उनकी जीत सुनिश्चित की। एमबापे के दो गोल की मदद से एम्सटर्डम में खेले गए मैच में फ्रांस ने नीदरलैंड को 2-1 से हराया। यह फ्रांस की लगातार छठी जीत थी। नीदरलैंड की तरफ से एकमात्र गोल 80वें मिनट में क्विलिंडस्की हार्टमैन ने किया। यह क्वालीफाइंग में पहला मौका था जबकि फ्रांस के खिलाफ किसी टीम ने गोल किया। ग्रुप बी में यूनान ने आयरलैंड को 2-0 से हरा कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पुर्तगाल ने रोनाल्डो के दो गोल की मदद से स्लोवाकिया को 3-2 से पराजित किया। उधर वियना में रोमेलु लुकाकु ने फिर से गोल किया जबकि डोडी लुकेबाकियो ने दो गोल किए, जिससे बेल्जियम ने ऑस्ट्रिया को 3-2 से हरा कर ग्रुप एफ से यूरोपीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।