For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंद्रह दिन में तैयार होगा एसकेलेटर युक्त फुट ओवरब्रिज : अनिल विज

06:47 AM Jul 26, 2024 IST
पंद्रह दिन में तैयार होगा एसकेलेटर युक्त फुट ओवरब्रिज   अनिल विज
अम्बाला छावनी में निर्माणाधीन एस्ाकेलेटर का जायजा लेते पूर्व मंत्री अनिल विज। -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 25 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सिविल अस्पताल के समक्ष अम्बाला-साहा रोड पर निर्माणाधीन एस्कलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज हरियाणा में किसी रोड पर बनने वाला अपनी तरह का पहला एसकेलेक्टर होगा। विज आज सिविल अस्पताल में फुट ओवरब्रिज के साथ एस्कलेटर को जोड़ने के कार्य का जायजा लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में मरीजों का आना बहुत ज्यादा बढ़ गया है और साढ़े तीन हजार के लगभग प्रतिदिन ओपीडी हो रही हैं और तीमारदार भी आ रहे हैं। अस्पताल के सामने अम्बाला-साहा फोरलेन बनने की वजह से ट्रैफिक ज्यादा बढ़ गया है। सिविल अस्तपाल के सामने दुर्घटना का खतरा बना रहता है, इसलिए यहां एस्कलेटर लगाकर दिए हैं ताकि लोगों को सड़क पार करने में कोई दिक्कत न हो। हरियाणा में यह किसी रोड पर पहला एस्कलेटर होगा। इसका निर्माण पूरा होने में लगभग पंद्रह दिन का समय लगेगा और लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से इसे तैयार किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×