मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करोड़ों रुपये के गबन का आरोपी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार

06:57 AM Dec 05, 2023 IST

करनाल, 4 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज 2.43 करोड रुपये के गबन मामले में खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग के फ़ूड इंस्पेक्टर कपिल देव को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायायिक हिरासत में भेजा गया। कपिल देव पर 5000 की राशि का इनाम था।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी कपिल देव वर्ष 2019 से लेकर 2021 तक जिला असंध में खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था।
इस अवधि के दौरान 6165 क्विंटल गेहूं गोदाम में सड़ कर खराब हो गया, जिसे एफसीआई द्वारा भी अनफिट घोषित किया गया। इसके अलावा, आरोपी कपिल देव द्वारा एफसीआई को गेहूं की सप्लाई कम करने के भी आरोप है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने 92 लाख रुपए प्रॉपर्टी में निवेश किए थे। सभी आवश्यक दस्तावेजों को जब्त करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement