मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हिसार में 4 हजार वर्ग गज में बनेगा फूड हब : कमल गुप्ता

10:01 AM Aug 03, 2024 IST
हिसार में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। -हप्र
Advertisement

हिसार, 2 अगस्त (हप्र)
स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार नागरिकों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हरियाणा प्रदेश के साथ हिसार शहर की प्रगति बेमिसाल है। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम हिसार द्वारा निरंतर बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता शुक्रवार को क्लॉथ मार्केट में 4 हजार वर्ग गज में बनने वाले स्ट्रीट फूड हब का शिलान्यास करने के पश्चात मधुबन पार्क के समीप कैटल कैचर मशीन, इलेक्ट्रिक स्काई लिफ्टिंग मशीन व ट्री-ट्रीमिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर बोल रहे थे। गुप्ता ने कहा कि 22.60 लाख रुपये की लागत वाली इलेक्ट्रिक स्काई लिफ्टिंग मशीन स्ट्रीट लाइट ठीक करने व बिजली के तारों को ऊंचा-नीचा करने के कार्यों में उपयोगी होगी। इस अवसर पर 33.60 लाख रुपये की लागत वाली ट्री-ट्रीमिंग मशीन जिसे शक्तिमान नाम दिया गया है व 93 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई 2 वाटर स्मॉग मशीन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बस स्टैंड के नजदीक बनेगा फूड हब : फूड हब का शिलान्यास करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर के लिए यह फूड हब बनेगा, जिसमें खाने-पीने के अलावा फल व सब्जियां मिलेंगी। यह फूड हब 4 हजार वर्ग गज में बनेगा, जिसमें धूप व बरसात से बचने के लिए शेड बनाया जाएगा व फर्श पर इंटरलॉकिंग प्योर ब्लॉक लगाए जाएंगे। इस फूड हब में स्ट्रीट वेंडर्स के साथ-साथ यहां आने वाले लोगों के लिए भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बिजली व पानी की सुविधा दी जाएगी। वहीं यहां आने वाले लोगों के लिए बैठने के लिए जगह भी मुहैया करवाई जाएगी। फूड हब में शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि फूड हब को सेक्टर 14 कमर्शियल पॉकेट की पार्किंग से जोड़ा जाएगा, जिससे खरीदारों को वाहन पार्किंग करने में सुविधा मिलेगी। इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement