फूड कमीशन की सदस्य प्रीति चावला ने किया सरकारी स्कूलों का निरीक्षण
07:34 AM Feb 07, 2025 IST
Advertisement
राजपुरा, 6 फरवरी (निस)
पंजाब प्रदेश फूड कमीशन की सदस्य प्रीति चावला द्वारा सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी सेंटरों में मिड डे मील सहित आगनबाड़ी स्कीमों का जायजा लिया गया। इस मौके पर प्रीति चावला ने सरकारी प्राइमरी व मिडल स्कूल चंगेड़ा, सरकारी एलिमेंटरी स्कूल मोही कलां, सरकारी मिडल व एलिमेंटरी स्कूल गांव खेड़ी उरना, सरकारी मिडल व प्राइमरी स्कूल गांव घडाम कलां, सरकारी एलिमेंटरी स्कूल गांव नंद गढ़ व सरकारी एलिमेंटरी स्कूल लोहद का दौरा किया गया। फूड कमीशन सदस्य ने अध्यापकों व आगंनबाड़ी सेंटरों में बच्चों से भी बात की। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के सैम्पल लेकर जांच जरूर करवानी चाहिये। इस मौके पर उन्होंने स्कूलों की रसोई व राशन को स्टोर करने की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने बच्चों के लिये तैयार मिड डे मील भी खाया।
Advertisement
Advertisement