For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धर्म का अनुसरण करने से मिलती है सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा : विधायक जून

08:04 AM Mar 10, 2025 IST
धर्म का अनुसरण करने से मिलती है सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा   विधायक जून
बहादुरगढ़ में रविवार को परोपकारी सभा के प्रधान जगदीश एलावाधी श्रीराम दरबार भेंट कर विधायक राजेश जून का सम्मान करते हुए।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 9 मार्च (निस)
परोपकारी सभा श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर में 64वां वार्षिक सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सत्संग हुआ जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। 7 से 9 मार्च तक यह उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधायक राजेश जून उपस्थित हुए। सम्मेलन में पहुंचे विधायक राजेश जून का प्रधान जगदीश एलावाधी व अन्य पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर स्वागत किया तथा श्रीराम दरबार भेंटकर सम्मान किया।
विधायक ने कहा कि धर्म का अनुसरण करने से मनुष्य को सदैव सत्य, कर्तव्य पालन व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। जीवन में मनुष्य को धर्म का अनुसरण जरूर करना चाहिए। विधायक राजेश जून ने महंत खुशहाल दास महाराज से आशीर्वाद लिया। विधायक ने कहा कि परोपकारी सभा श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर द्वारा समय-समय पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्होंने कहा कि जो लोग सत्संग में धर्म का अनुसरण करते हैं ऐसे लोग अपने जीवन के उद्देश्य को धरातल पर सार्थक सिद्ध करते हैं। जून ने वार्षिक सम्मेलन में शिरकत करते हुए 11 हजार की राशि सभा को दान स्वरूप भेंट की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement