पीएम मोदी के संदेश ‘एक रहें, सेफ रहें’ का अनुसरण करें : राजेश नागर
बल्लभगढ़, 24 नवंबर (निस)
प्रदेश के राज्य मंत्री राजेश नागर ने सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर साहेब के बलिदान दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजनों में भाग लिया। उन्होंने गुरुओं के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए सेवा कार्यों में भी भाग लिया। राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद के बीपीटीपी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में जोड़ा घर में सेवा की और लोगों के जूते-चप्पल उठाए। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को गुरु के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। नागर ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहेब ने हमें संगठन की ताकत का संदेश दिया, जो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का ‘एक रहें, सेफ रहें’ संदेश आज के समय में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया में जो फूट का षड्यंत्र चल रहा है, उससे हमें सचेत रहने की जरूरत है। राज्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान की महिमा को बताया और कहा कि गुरु साहेब ने आतंकवाद के आगे सिर नहीं झुकाया, जिससे हमें यह सिखने को मिलता है कि अगर हम एकजुट रहें और अपने विचारों पर दृढ़ रहें, तो कोई भी ताकत हमें हरा नहीं सकती।