मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोक गायक कुलदीप शर्मा, विक्की चौहान, अनुज शर्मा मचायेंगे धमाल

07:52 AM Dec 12, 2023 IST
फाइल फोटो

रामपुर बुशहर, 11 दिसंबर (निस)
भगवान परशुराम की नगरी छोटी काशी निरमंड का चार दिवसीय ऐतिहासिक एवं प्राचीन ज़िला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेला प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 से 15 दिसंबर तक धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके सफल आयोजन को लेकर मेला आयोजक कमेटी की ओर से पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं।
मेला बूढ़ी दीवाली कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई मेला कमेटी की बैठक में बताया गया कि भूतेश्वर महादेव देवता ढरोपू चंभू के सान्निध्य में आयोजित होने जा रहे इस बूढ़ी दिवाली मेले में इस बार दो अन्य देवताओं बागासराहन के देवता शाना ऋषि और कोट के देवता माटी सिंह को भी विशेष निमंत्रण दिया गया है। एसडीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि मेला मैदान इस बार पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है, ताकि मेले के दौरान आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। 12 दिसंबर की रात्रि को दशनामी जूना अखाड़ा में आयोजित रात की दिवाली में मेले की प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस रात्रि सुबह चौथे पहर तक मशालें जलाकर प्राचीन समय से चली आ रही संस्कृति का निर्वहन किया जाएगा। 13 दिसंबर को बूढ़ी दिवाली के दिन के समय चलने वाले मेले का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर द्वारा किया जाएगा। 15 दिसंबर को मेले के समापन समारोह में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
मेले के दौरान तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा, जिसमें 13 दिसंबर को इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा , 14 दिसंबर को लोक गायक कुलदीप शर्मा व 15 दिसंबर को लोक गायक विक्की चौहान अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे।
इसके अतिरिक्त राजीव शर्मा, विक्की राजटा, डिंपल ठाकुर, अशोक पालसरा, अजय चौहान, हनी नेगी, ममता भारद्वाज, गीता भारद्वाज, तांतरा बॉयज, पंकज ठाकुर, रमेश ठाकुर, राम सिंह फांकर, नरेश भारती व टीआर कश्यप सहित अन्य स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक संध्याओं को यादगारी बनायेंगे। एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर को रेडक्रॉस के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement