मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लोक संगीत, शास्त्रीय नृत्य की रही धूम

07:44 AM Feb 12, 2024 IST
रोहतक स्थित मदवि में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी नार्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में शास्त्रीय नृत्य करती छात्रा। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 11 फरवरी (हप्र)
भारत के ऐतिहासिक पन्नों से निकलकर आज कुछ किरदार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित किए जा रहे 37वें इंटर यूनिवर्सिटी नार्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल रंग-तरंग में रंगमंच में जीवंत हो गए। महाभारत महाकाव्य के प्रमुख किरदार अंगराज कर्ण, उज्जैन के प्रतापी राजा भर्तृहरि तथा उनकी पत्नी पिंगला एवं उस समय के इतिहास से जुड़े पात्रों का द्वंद, संघर्ष, अस्तित्व की लड़ाई आज पुन: मदवि के राधाकृष्णन सभागार में वन एक्ट प्ले इवेंट में आंखों के सामने प्रतिभागी टीमें लेकर सामने आई। भव्य सेट, भाव प्रवण अभिनय, व्यक्तिगत द्वंद, प्रेम, बेवफाई, छल-कपट, आशा-निराशा, सत्तालोलुपता की दास्तां नाटक में जीवंत हुई।
टैगोर सभागार में प्रतिभागी टीमों ने शास्त्रीय नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी। भारत की शास्त्रीय नृत्य परंपरा की खूबसूरती इस इवेंट में देखने को मिली। वहीं, दोपहर कालीन सत्र में लोक संगीत की धुनों ने फोक आर्केस्ट्रा इवेंट में भारतीय लोक संगीत की समृद्ध परंपरा दर्शाई। टैगोर सभागार की गैलरी में प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिंग, रंगोली तथा कोलाज में अपनी रचना शीलता तथा सौंदर्य बोध का प्रदर्शन किया। डा. अंबेडकर हॉल में आज शास्त्रीय संगीत गायन एकल तथा सुगम संगीत लाइट म्यूजिक गायन सोलो में खूबसूरत सुर लहरियां की गूंज रही। एफडीसी कांफ्रेंस हॉल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
टैगोर सभागार में आज के कार्यक्रमों का प्रारंभ एआईयू पर्यवेक्षक प्रो. अरूण पाटिल तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस युवा महोत्सव के मुख्य संयोजक डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि युवा महोत्सव का आयोजन सुचारू रूप से हो रहा है। निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी तथा सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी कार्यक्रम समन्वयन में दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement