मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमडीएन ग्लोबल स्कूल में लोक नृत्य कार्यशाला

08:41 AM Aug 01, 2024 IST
कैथल के एमडीएन ग्लोबल स्कूल में बुधवार को लोक नृत्य कार्यशाला में प्रस्तुति के दौरान बच्चे। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

एमडीएन ग्लोबल स्कूल में चल रही लोक नृत्य कार्यशाला के दस दिन पूरे हो चुके हैं और बच्चों में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है। हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित लोक कला संरक्षण-2024 के अंतर्गत इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है जो 15 जुलाई से शुरू हुई और 03 अगस्त तक चलेगी। स्कूल के डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार और चेयरपर्सन निधि कंसल ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य हरियाणा की समृद्ध लोक कला और संस्कृति को संरक्षित करना है। स्कूल के मैनेजर गौरव गर्ग व प्राचार्य संत कौशिक ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का विकास करते हैंै।

Advertisement
Advertisement