मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 24 राज्यों की लोक संस्कृति के होंगे दर्शन’

07:07 AM Nov 27, 2024 IST

कुरुक्षेत्र, 26 नवंबर (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर 24 राज्यों की लोक संस्कृति के दर्शन सहजता से किए जा सकेंगे। इस महोत्सव में जहां कलाकार अपने-अपने प्रदेश लोक नृत्यों और वाद्य यंत्रों की छठा बिखेरेंगे वहीं देश भर के शिल्पकार भी अपनी-अपनी शिल्पकला से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। इस शिल्प और सरस मेले का आयोजन 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 28 नवंबर को शिल्प और सरस मेले का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त नेहा सिंह ने दी।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश के अलग-अलग राज्यों से शिल्पकार पहुंचने शुरू हो गए हैं। इस शिल्प मेले में एनजैडसीसी की तरफ से देशभर के शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया है।
इन शिल्पकारों में राष्ट्रीय अवार्डी, राज्य अवार्डी और अन्य राज्यों के मेरिट प्रमाण पत्र हासिल करने वाले शिल्पकार पहुंचेंगे।

Advertisement

Advertisement