नगर के बाजार में करवाई फॉगिंग
सीवन, 20 नवंबर (निस)
मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगरपालिका सीवन की ओर से नगर में फॉगिंग करवाई जा रही है। इस समय डेंगू की बीमारी अधिक फैल रही है। इसका मुख्य कारण मच्छर है।
मच्छरों से बचाव के लिए नगर में फॉगिंग का कार्य आरंभ कर दिया गया है। नगरपालिका सचिव दीपक कुमार ने बताया कि नगर निवासियों की मांग पर नगर के सभी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई जा रही है।
पहले नगर की बाहर की कालोनियों में फॉगिंग करवाई गई है और अब नगर के अन्दर की गलियों में भी फॉगिंग करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निवासियों को भी नगरपालिका का सहयोग करना चाहिए। नगर में गलियों में जगह-जगह कचरा न फैलाएं और कचरे को निर्धारित स्थान पर ही डालें। रोजाना डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी आती है, उसमें कचरा डालें। हम अपने घर को साफ रखते हैं, उसी प्रकार से अपने मोहल्ले को और अपने नगर को साफ रखने की जिम्मेवारी भी हमारी है।