ट्रेनों में लगे फॉग सेफ्टी डिवाइस, बसों में रिफ्लेकटर
जींद, 25 दिसंबर(हप्र)
सर्दी के साथ ही अब धुंध ने भी इस क्षेत्र में दस्तक दे दी है। धुंध में ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हो, इसके लिए जींद से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में फाग सेफ्टी डिवाइस लगा दिए गए हैं। ये डिवाइस के लगने से ट्रेन का संचालन सामान्य गति से ही हो सकेगा। यात्रियों को धुंध के कारण ट्रेनों के लेट होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जींद डिपो की बसों में भी फाग लाइट और रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं।
जींद रेलवे जंक्शन से प्रतिदिन दिल्ली, बठिंडा, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत की तरफ 50 से ज्यादा पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन तथा 30 मालगाड़ी गुजरती हैं। इस समय धुंध का मौसम चल रहा है। सुबह दस बजे तक व शाम छह बजे के बाद धुंध छानी शुरू हो जाती है। धुंध के कारण दृश्यता कम हो जाती है। इसके चलते सड़कों पर वाहनों और रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की गति धीमी पड़ जाती है।
इस समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे ने फाग सेफ्टी डिवाइस ट्रेनों में लगाने शुरू किए हैं। जंक्शन के क्रू कंट्रोलर ओमप्रकाश ने कहा कि धुंध के मौसम में ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हो, इसके लिए फाॅग सेफ्टी डिवाइस लगाई जाती हैं।
इसके अलावा ट्रेन संचालन से जुड़े सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए जाते हैं कि वह पूरी सतर्कता रखें। रेलवे ट्रैक से जुड़े कर्मचारियों को भी लगातार जांच के निर्देश दिए जाते हैं।