कोहरा 6 ट्रेनें रद्द, 28 फरवरी तक नहीं चलेंगी
फरीदाबाद, 1 दिसंबर (हप्र)
सर्दी के मौसम व कोहरे के चलते रेलवे प्रशासन ने फरीदाबाद आने-जाने वाली 6 ट्रेन को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 28 फरवरी 2025 तक नहीं चलेंगी। ये ट्रेन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट का हिस्सा हैं। वहीं, ताज एक्सप्रेस अब ग्वालियर तक जाएगी। जानकारी के मुताबिक, शकूरबस्ती नयी दिल्ली, फरीदाबाद-पलवल होते हुए कोसीकलां तक चलने वाली 6 ईएमयू एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसमें सुबह 10 बजे शकूरबस्ती से चलकर पलवल को जाने वाली 04408 ईएमयू, दोपहर एक बजे पलवल से शकूरबस्ती जाने वाली 04421 ईएमयू, सुबह 11.15 बजे पलवल से गाजियाबाद जाने वाली 04912 ट्रेन शामिल है। पलवल से नयी दिल्ली और नयी दिल्ली से पलवल के बीच 60 से 70 हजार लोकल ट्रेनों में सफर करते हैं। हजारों लोग कोसीकलां होड़ल से भी नौकरी या व्यापार के सिलसिले में आते-जाते हैं, लेकिन रोज यात्रियों को कुछ राहत ताज एक्सप्रेस से मिलेगी। ताज एक्सप्रेस नयी दिल्ली से निकलकर झांसी स्टेशन तक जाती है। लेकिन एक दिसंबर से यह ट्रेन ग्वालियर तक जाएगी। इसका फायदा फरीदाबाद के हजारों लोगों को मिलेगा। इस ट्रेन का केवल फरीदाबाद रेलवे स्टेशन तक ठहराव है।