For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोजगारोन्मुखी शिक्षा, कौशल विकास पर रहेगा फोकस

08:42 AM Jun 11, 2025 IST
रोजगारोन्मुखी शिक्षा  कौशल विकास पर रहेगा फोकस
जींद में सीआरएसयू में संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक को संबोधित करते वीसी प्रो. रामपाल सैनी। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 10 जून (हप्र)
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) के नवनियुक्त वीसी प्रो. रामपाल सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्टता और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, रोजगारोन्मुखी शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही समाज और उद्योगों से साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। वीसी प्रो. रामपाल सैनी मंगलवार को विश्वविद्यालय के सभागार में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय में जो टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्तियां होंगी, वे सभी रोस्टर प्रणाली के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ होंगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय बने अभी मात्र लगभग 11 वर्ष का ही समय हुआ है, ऐसे में विश्वविद्यालय के विस्तार और संसाधनों को लिए बहुत जरूरत है। वे सरकार के साथ मिलकर और मजबूती से पक्ष रखते हुए विश्वविद्यालय की सभी जरूरतों को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।
कॉलेज प्राचार्यों संग संवाद बैठक : विश्वविद्यालय की कॉलेज शाखा ने विश्वविद्यालय के सीवी रमन भवन में एक संवाद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विवि से सम्बद्ध सभी राजकीय, एडेड एवं निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रों के समग्र विकास, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भविष्य के शैक्षणिक परिवर्तनों पर चर्चा करना था। प्रो. रामपाल सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को एकजुट होकर समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement