मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेगा सफाई अभियान में ड्रोन उड़ाना एक साजिश : लक्ष्मण सिंह यादव

09:46 AM May 25, 2025 IST
रेवाड़ी में शनिवार को मेगा सफाई अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र

रेवाड़ी, 24 मई (हप्र)
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि उनके मेगा सफाई कार्यक्रम के दौरान ड्रोन उड़ाकर उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है। उनके विरोधियों को न तो रेवाड़ी का विकास रास आ रहा है तथा न ही लोकप्रिय होता जा रहा सफाई अभियान गले उतर रहा है। विरोधियों के मंसूबों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। शनिवार को मेगा सफाई अभियान के समापन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज भाड़ावास रोड स्थित फ्लाईओवर के निकट अभियान संपन्न हुआ। प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के रेवाड़ी संयोजक बृजलाल गोयल के आवास पर आयोजित समारोह में सफाई योद्धाओं व जागरूकता रैली निकालने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

Advertisement

Advertisement