मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री की ओर से पुष्प चक्र किया अर्पित

07:25 AM Aug 22, 2023 IST
featuredImage featuredImage
नूंह के गांव संगेल में शहीद लांस नायक तेजपाल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग। -हप्र

गुरुग्राम (हप्र)

Advertisement

जिला मुख्यालय नूंह के निकट आज गांव संगेल निवासी भारतीय सेना में कार्यरत लांस नायक तेजपाल सिंह (जो लेह में सड़क हादसे में शहीद हो गए थे) का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उपायुक्त ने शहीद लांस नायक तेजपाल सिंह के परिवार जनों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की। 311 मेड रेजिमेंट में सेवारत लांसनायक तेजपाल सिंह पुत्र जसवीर वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुए थे।
बीते शनिवार को लेह से 6 किलोमीटर दूर नौमा तहसील की क्यारी नामक जगह के पास सड़क दुर्घटना मेें अन्य जवानों के साथ वह शहीद हो गये थे। वह अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटे, मां व पिता, भाई व बहन को छोड़ गए हैं। शहीद तेजपाल का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक गांव संगेल पहुंचा तो तेजपाल अमर रहे के नारों से आसमान गूंज उठा। ग्रामीणों ने पार्थिव शरीर पर जगह-जगह फूल बरसाए गए व रिंकू अमर रहे के नारे भी लगाए।
ग्रामीण अचानक हादसे में शहीद हुए तेजपाल की घटना से दुखी थे तथा पूरा गांव ने गमगीन माहौल में उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह, नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, सहायक पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल सहित अन्य मौजिज लोगों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र भेंटकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में सेना के 9 जवानों की जान चली गई थी।

Advertisement
Advertisement