For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मदवि में फ्लावर फेस्ट कल, दिखेगी विकसित भारत की झलक

10:34 AM Mar 05, 2024 IST
मदवि में फ्लावर फेस्ट कल  दिखेगी विकसित भारत की झलक
Advertisement

रोहतक, 4 मार्च (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में 6 मार्च को आयोजित किए जाने वाले फ्लावर फेस्ट ‘रंग बहार’ में विकसित भारत @2047 की झलक दिखेगी, वहीं हरियाणा संस्कृति की खुशबू भी महकेगी। एफडीसी भवन के लॉन में आयोजित होने वाले इस पुष्प उत्सव में सतरंगी फूलों की छटा बिखरेगी। इस रंग-बिरंगे फूल उत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के राज्यपाल एवं एमडीयू के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के दिशा-निर्देशन में रंग बहार कार्यक्रम के शानदार आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। एमडीयू में खिली विभिन्न फूलों की विभिन्न प्रजातियां इस कार्यक्रम की सुंदरता में चार चांद लगायेंगीं। बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. विनिता हुड्डा ने बताया कि इस शानदार उत्सव के आयोजन को लेकर एमडीयू परिवार दिन-रात तैयारियों में जुटा है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि रंग बहार कार्यक्रम गत वर्ष की तरह इस बारे भी खुशियों की महक बिखेरेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को शानदार एवं यादगार बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। निदेशक युवा कल्याण डा.जगबीर राठी ने कहा कि रंग बहार कार्यक्रम में नेस्ट मेकिंग तथा बोनसाई मेकिंग कार्यशालाएं मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। इस रंग बहार इवेंट में फ्रेश फ्लावर, फ्लोरल एक्जीबिट्स, फोलिएज प्लांटस, बोनसाई, कैक्टस, रंगोली, फोटोग्राफी, पेंटिंग, वेजिटेबल कार्विंग, आन द स्पॉटर रील मेकिंग, बेस्ट नर्सरी ट्राफी, बेस्ट गार्डन आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा घूम-घूम कर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले बहरूपिए, हरियाणवी पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियां, फूड स्टॉल, मनोरंजक खेल समेत अन्य आकर्षक गतिविधियां भी आगुंतकों को लुभाएंगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 5 मार्च को सायं स्थानीय एलपीएस बोसार्ड प्राईवेट लिमिटेड का दौरा करेंगे। राज्यपाल 6 मार्च को सुबह महर्षि दयानंद विश्व विद्यालय में आयोजित होने वाले फ्लावर फेस्टिवल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वह लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement