For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

घर में भरा बाढ़ का पानी, सदमे से बुजुर्ग की मौत

07:10 AM Jul 17, 2023 IST
घर में भरा बाढ़ का पानी  सदमे से बुजुर्ग की मौत
Advertisement

टोहाना (निस)

खनौरी हैड पर घग्गर का पानी कम होने से जाखल के 12 गांवों में मामूली राहत की उम्मीद जगी है। घग्गर साइफन पर देर रात को 19 फुट पानी चल रहा होने से चांदपुरा बांध की दरार लगातार बढ़ती जा रही है। किसानों के मुताबिक चांदपुरा साइफन के पास बांध में आई दरार बढ़कर 400 फुट चौड़ी हो चुकी है, जिससे पंजाब के गांव कुलरियां, वीरोके, बबनपुर, बादलगढ़, रियोंद के खेतों में तथा निचली बस्तियोंं में पानी भर गया है। पानी के दबाव से टूट बांधों में पानी का रिसाव लगातार जारी रहने से गांव चांदपुरा की ढाणियों व जाखल की बलरां रोड पर हैफेड शैलर व इस रोड पर चार निजी शैलरों में पानी घुस जाने से भारी क्षति पहुंचने का अनुमान है। गांव चांदपुरा में बुजुर्ग बिसाखी सिंह की मकान में पानी दाखिल होने व दीवारें तिकड़ने से सदमे में मौत हो गई। उधर, गांव उदयपुर के युवक लखबीर सिंह 21 वर्षीय पुत्र अजायब सिंह की मोटरसाइकिल पर जाते समय पानी में गिरने पर मौत हो गई। डीसी मनदीप कौर के मुताबिक भारतीय फौज एनडीआरएफ की टीमों के साथ दो-दो कर्मचारी भेजकर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है। फौज की मेडीकल टीम भी तैयार है। बीमार लोगों को रेस्क्यू करके बाहर लाया जा रहा है। फौज की इंजीनियरिंग टीम भी हर समय तैयार है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×