मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

झांकियों, भजनों और नृत्य से उमड़ा भक्ति का सैलाब

11:28 AM Sep 08, 2024 IST
फरीदाबाद में शनिवार को आयोजित गणपति महोत्सव में परिवार सहित पूजा-अर्चना करते विपुल गोयल। -निस

बल्लभगढ़, 7 सितंबर (निस)
गणेश चतुर्थी पर शनिवार को कई जगह झांकियां निकाली गयी। फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित सनातन मंदिर से भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गयी, इसके साथ सबसे बड़ा गणेश उत्सव शुरू हुआ। गोयल परिवार ने सनातन मंदिर से शनिवार सुबह शोभायात्रा निकाली । भगवान गणेश की प्रतिमा को सेक्टर-16ए स्थित मेगपाई रिसॉर्ट तक धूमधाम से ले जाया गया । जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा एवं महाआरती के माध्यम से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की कई।  महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत धार्मिक झांकियां, नृत्य नाटिका एवं भक्तिमय भजन प्रस्तुत किए गए। गणेश महोत्सव के प्रथम दिन कई लोगों ने शिरकत की। इनमें
बिप्लब कुमार देब व मूलचंद शर्मा ने गणपति बप्पा के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में पिछले 10 वर्षों से हर गणेश चतुर्थी पर गोयल परिवार भगवान गणेश का इसी प्रकार स्वागत करते हुए गणेश चतुर्थी मनाता है। विपुल गोयल ने कहा यह धार्मिक कार्यक्रम है और सिर्फ धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है। गणेश चतुर्थी पर सभी श्रद्धालुओं ने गणेश भगवान से आशीर्वाद लिया।

Advertisement

Advertisement