पटियाला में दोबारा बाढ़ जैसी स्थिति पैदा नहीं होगी : डॉ. बलबीर सिंह
संगरूर, 30 अप्रैल (निस)
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज पटियाला की बड़ी व छोटी नदियों के साथ लगते क्षेत्रों का दौरा किया तथा अधिकारियों को मई माह में नदियों की पूरी तरह सफाई करने, नदियों के आसपास से अवैध कब्जे हटाने तथा नदियों के किनारे हरित पट्टी विकसित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव, पी.डी.ए., सीएमसी की मुख्य प्रशासक मनीषा राणा, वरिष्ठ डिप्टी मेयर हरिंदर कोहली तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। डॉ. बलबीर सिंह ने बड़ी व छोटी नदियों के साथ लगते समूचे क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह सतर्क है और पटियाला में दोबारा बाढ़ जैसी स्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने जल निकास एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदियों की सफाई का कार्य मई माह के भीतर पूरा कर लिया जाए तथा जहां भी आवश्यक हो, वहां बांध बनाने का कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को फलोली में बड़ी नदी के किनारे के क्षेत्र को हरित पट्टी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बड़ी नदी में आसपास की कॉलोनियों से आने वाला सीवेज दौलतपुर के पास 15 एमएलडी तक पहुंच गया है। और सनी एन्क्लेव के पीछे 26 एमएलडी का एसटीपी प्लांट की स्थापना के साथ ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो जाएगा और यह प्लांट सितंबर में चालू हो जाएगा। इस दौरान डॉ. बलबीर सिंह ने जुझार नगर में पार्क के पास खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को यहां प्राथमिक स्कूल बनाने के लिए कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जुझार नगर में स्कूल गुरुद्वारा साहिब में चल रहा है और यहां 150 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, इसलिए पार्क के साथ लगती जमीन पर सरकारी स्कूल बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र को काफी लाभ होगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने अर्बन एस्टेट स्थित पूडा भवन में पूडा द्वारा विकसित अर्बन एस्टेट की अन्य कॉलोनियों, पूडा एन्क्लेवों की रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटियों के साथ मीटिंग करते हुए कहा कि इन कॉलोनियों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल
किया जाएगा।