मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Flood in Texas: टेक्सास में बाढ़ के बाद ‘समर कैंप' से 20 से अधिक लड़कियां लापता

09:59 AM Jul 05, 2025 IST
टेक्सास के इंग्राम में अचानक आई बाढ़ के बाद परिवारों को पुनर्मिलन केंद्र में फिर से मिलाया गया। एपी/पीटीआई

न्यूयॉर्क, 5 जुलाई (एपी)

Advertisement

Flood in Texas: दक्षिण-मध्य टेक्सास में आई भीषण बाढ़ के बाद एक ‘समर कैंप' से 20 से अधिक लड़कियां शुक्रवार को लापता हो गईं। चिंतित परिजनों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा कर गुमशुदा लड़कियों के विषय में जानकारी देने की लोगों से अपील की है।

केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि टेक्सास हिल कंट्री में बारिश के कारण शुक्रवार को कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हो गए। बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में वर्षों से ‘समर कैंप' आयोजित किए जाते हैं जहां प्रतिवर्ष हजारों बच्चे आते हैं।

Advertisement

लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने बताया कि हंट इलाके में ग्वाडालूप नदी किनारे के ‘मिस्टिक कैंप' की 23 लड़कियां लापता हैं। बचाव दल नाव और हेलीकॉप्टर से उनकी तलाश कर रहे हैं।

दर्जनों परिवारों ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सूचना दी है कि उनकी बेटियों का अब तक पता नहीं चला है। वहीं ‘‘कैंप मिस्टिक'' ने लड़कियों के परिजन को ईमेल कर कहा है कि जिनसे कैंप ने सीधे संपर्क नहीं किया है,उनकी बच्चियां सुरक्षित हैं।

Advertisement
Tags :
Flooding in South-Central TexasHindi NewsTexas floodUS NewsWorld newsटेक्सास बाढ़दक्षिण-मध्य टेक्सास में बाढ़यूएस समाचारवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार