For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रामपुर बुशहर हेलीपोर्ट से शीघ्र शुरू होंगी उड़ानें

08:31 AM Jun 30, 2024 IST
रामपुर बुशहर हेलीपोर्ट से शीघ्र शुरू होंगी उड़ानें
रामपुर बुशहर में बने हेलीपोर्ट पर उतरता हेलिकाॅप्टर।
Advertisement

रामपुर बुशहर (निस)

उपमंडल मुख्यालय रामपुर बुशहर के शिंगला में करीब तीन करोड़ चालीस लाख की लागत से बनाए गए रामपुर हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर सेवाएं जल्दी शुरू होने की उम्मीद जगी है। रामपुर बुशहर के शिंगला में बने नए ‘हेलीपोर्ट’ से उड़ान स्कीम के तहत सेवाएं शीघ्र शुरू हो जाएंगी। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए की दो अलग-अलग टीमें इस हेलीपोर्ट का निरीक्षण कर के हाल ही में गई हैं। एक माह के भीतर इस बारे में डीजीसीए अपना फैसला ले लेगा। इसके चलते राज्य के पर्यटन विभाग के हेलीकॉप्टर को ऑपरेशनल ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट यानी हवाई उड़ानों का लाइसेंस मिलने की पूरी उम्मीद है। यह लाइसेंस मिलने के बाद भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क सेवा के तहत चलने वाली उड़ानें इस हेलीपोर्ट से ऑपरेट होंगी। उल्लेखनीय है कि राज्य के पर्यटन विभाग ने ही डीजीसीए की आपत्तियों को दूर करते हुए लाइसेंस लेने के लिए इंस्पेक्शन टीम बुलाई थी। इससे पहले एक इंस्पेक्शन 17 मार्च 2023 को हुई थी, जिसके बाद डीजीसीए ने कई तरह की आपत्तियां लगाई थी। पर्यटन विभाग की निदेशक मानसी सहाय ठाकुर ने बताया कि विभाग ने डीजीसीए से इंस्पेक्शन के लिए आग्रह किया था और अब यह निरीक्षण पूरा हो गया है तथा अब उम्मीद है कि एक महीने में उड़ानें भरने को लेकर पर्यटन विभाग को लाइसेंस मिल जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×