For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन शुरू, आपरेशन सिंदूर के बाद हुआ था बंद

01:14 PM May 12, 2025 IST
chandigarh airport  चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन शुरू  आपरेशन सिंदूर के बाद हुआ था बंद
चंडीगढ़ एयरपोर्ट की फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 12 मई (भाषा)

Advertisement

Chandigarh Airport: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्यवाही थमने के बाद सोमवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं फिर से शुरू हो गईं। आपरेशन सिंदूर के बाद यहां उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीएचआईएएल) और मोहाली के उपायुक्त ने इस बात की पुष्टि की कि हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन सामान्य रुप से शुरु हो गया है।

सीएचआईएएल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट के माध्यम से बताया, "उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो चुका है। शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, चंडीगढ़ से उड़ान सेवाएं 12 मई 2025 को सुबह 10:30 बजे से बहाल हो गई हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से अद्यतन समय-सारणी की जानकारी लें।"

Advertisement

मोहाली के उपायुक्त ने भी 'एक्स' पर लिखा, "चंडीगढ़ हवाई अड्डा अब तत्काल प्रभाव से सामान्य नागरिक उड़ानों के लिए खुला है, जैसा कि सीएचआईएएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है।"

शनिवार दोपहर भारत और पाकिस्तान के बीच सभी सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने का समझौता हुआ था। यह निर्णय चार दिन तक चले ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद लिया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement