For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Flight Bomb Threat : इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह से हड़कंप, पंजाब पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

03:48 PM Jul 08, 2025 IST
flight bomb threat   इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह से हड़कंप  पंजाब पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

चंडीगढ़, 8 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Flight Bomb Threat : हैदराबाद से पिछले सप्ताह यहां शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे इंडिगो के एक विमान में बम होने की अफवाह के संबंध में पंजाब पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, पांच जुलाई को हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान की सफाई के दौरान उसके शौचालय में ‘अंदर बम है' लिखा ‘एक टिशू पेपर' मिला था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये सूचना लिखी मिलने के बाद विमान की गहन तलाशी ली गई, लेकिन इस दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला।

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमरप्रीत सिंह ने बताया, ‘‘पांच जुलाई को हैदराबाद से पहुंचा इंडिगो का एक विमान यहां उतरा, जिसे दिल्ली जाना था। यात्रियों के उतरने के बाद सफाई के दौरान विमान के शौचालय में एक ‘टिशू पेपर' मिला जिस पर लिखा था कि ‘अंदर बम है'।

उन्होंने बताया, ‘‘इंडिगो के सुरक्षा प्रबंधक ने तुरंत हवाईअड्डा प्राधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी। बम निरोधक दस्ते और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों ने विमान की गहन तलाशी ली। यात्रियों के सामान की भी जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।''

डीएसपी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विमान (सुरक्षा) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement