For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में मिलीं खामियां, पालिका सचिव को शिकायत देकर जांच की मांग

08:09 AM Jul 01, 2025 IST
तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में मिलीं खामियां  पालिका सचिव को शिकायत देकर जांच की मांग
जुलाना कस्बे में किया जा रहा तालाब के सौंदर्यीकरण का काम। -हप्र
Advertisement
जींद (जुलाना), 30 जून (हप्र)
स्थानीय लोगों ने जुलाना कस्बे के अटल पार्क के सामने तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्य में खामियां होने का आरोप लगाया है। जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर-3 के पार्षद जितेंद्र लाठर, कुलदीप, कमला देवी, अनिलकुमार, गोविंद आदि ने इसकी शिकायत नगर पालिका सचिव को दी है। तालाब के सौंदर्यीकरण पर पालिका द्वारा करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तालाब के चारों तरफ मिट्टी लगाई जा रही है, लेकिन मिट्टी के ऊपर रोलर नहीं चलाया गया जिससे कुछ समय बाद तालाब में मिट्टी गिरनी शुरू हो जाएगी और तालाब फिर मिट्टी से भर जाएगा। लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी जुलाना में एक तालाब की खुदाई कर तालाब के चारों और मिट्टी लगाई गई थी, लेकिन कुछ माह बाद ही मिट्टी में दरारें आनी शुरू हो गई और मिट्टी अब तालाब में गिर रही है। इस तालाब के पास एक बाबा की कुटिया भी है,जहां रोजाना लोग आते जाते हैं। कुटिया के रास्ते को भी ठेकेदार ने रोक दिया है। इसके अलावा तालाब में पानी साफ करने के लिए बनाए जा रहे टैंक भी ड्राइंग के अनुसार नहीं बनाए जा रहे हैं। लोगों ने इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है।
जुलाना के लोगों ने तालाब के सौंदर्यीकरण में हो रही खामियों की शिकायत दी है। शिकायत को उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया गया है। जल्द ही कर्मचारियों को मौके पर भेजकर जांच करवाई जाएगी। अगर कोई कमी मिलती है, तो जांच की जाएगी। -सौरभ जैन, नपा सचिव जुलाना
तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्य में हो रही अनियमितता की शिकायत मिली हैं। मौके पर जाकर जांच की जाएगी। जानबूझ कर सौंदर्यीकरण के कार्य में कमी छोड़ी गई है तो मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। 
-डॉ संजय जांगड़ा, नपा चेयरमैन जुलाना
Advertisement
Advertisement
Advertisement