ध्वजा यात्रा व श्याम महोत्सव आयोजित
भिवानी, 31 दिसंबर (हप्र)
कृपा सांवरे की परिवार द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को श्रीश्याम ध्वजा यात्रा व कृपा सांवरे की महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर में श्रीश्याम ध्वज यात्रा निकाली गई, जो कि लोहड़ बाजार स्थित सोमवारी माता मंदिर से शुरू होकर जैन चौक, पुरानी मंडी होते हुए खाकी बाबा मंदिर में संपन्न हुई। इस दौरान अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे, जिन्होंने ध्वजा यात्रा हाथों में उठाते हुए श्रीश्याम के जयकारे लगाए। इस मौके पर पूरा शहर श्रीश्याम के रंग में रंगा नजर आया। इसके उपरांत सांय दिनोद गेट खाकी बाबा रामचरित मानस मंदिर में कृपा सांवरे की महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें निखिल अग्रवाल भिवानी, गौरव दत्त तिजारा अलवर, मास्टर राघव हिसार व ट्विंकल शर्मा दिल्ली ने बाबा श्याम की महिमा का गुणमान किया। कार्यक्रम में सान्निध्य महंत श्रीराम कृपा दास महाराज का रहा। कृपा सांवरे की परिवार भिवानी के प्रधान मनीष गोयल ने बताया कि यह यात्रा भगवान श्याम की कृपा प्राप्त करने का एक मार्ग है।