मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोहना तावड़ू हलके में किया फ्लैग मार्च

10:31 AM Oct 05, 2024 IST

गुरुग्राम, 4 अक्तूबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव के अंतर्गत शनिवार को जिले के मतदाता भयमुक्त माहौल में निसंकोच होकर मतदान कर सकें। यह सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव व सीपी विकास कुमार अरोड़ा ने पुलिस बल के साथ सोहना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। उन्होंने मतदाताओं को निश्चिंत होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान फ्लैग मार्च में डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन, डीसीपी हेडक्वार्टर अर्पित जैन भी साथ रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीपी ने सर्वप्रथम गांव रिठौज व उसके बाद गांव अभयपुर में फ्लैग मार्च करते हुए गांव में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सोहना कस्बे में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र में पोलिंग पार्टियों से बात कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का फीडबैक लिया।
सीपी विकास कुमार अरोड़ा ने फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से भयमुक्त होकर मतदान करने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के संबंध
में पुलिस को सूचित करने का अनुरोध किया।

Advertisement

Advertisement