मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेक्टरों में मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करें : गौरव गौतम

07:44 AM Jul 08, 2025 IST
पलवल के विश्राम गृह में अधिकारियों संग बैठक करते खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम। -हप्र

पलवल, 7 जुलाई (हप्र)
राज्य के खेल, युवा अधिकारिता एवं कानून मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को विश्राम गृह पलवल में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सेक्टर-2, 12 और ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कड़े निर्देश दिए।
मंत्री ने सेक्टर-2 में आगामी 15 दिनों के भीतर बिजली, पानी व सड़कों की स्थिति सुधारने को कहा और अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों के पास पलवल का अतिरिक्त प्रभार है, वे सप्ताह में कम से कम दो दिन यहां कार्यालय में बैठना सुनिश्चित करें। गौरव गौतम ने कहा कि ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह शहर में ट्रांसपोर्ट नगर का न होना है। उन्होंने तीन सप्ताह में ट्रांसपोर्ट नगर की संभावनाओं पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर-2 को पलवल का पॉश क्षेत्र बताते हुए कहा कि यहां की जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। मंत्री ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और भाटिया कॉलोनी का निरीक्षण भी किया और नालों की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एचएसवीपी प्रशासक अनुपमा अंजलि, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, एडीसी जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement