मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

उत्तरकाशी में चार महिलाओं समेत पांच ‘ट्रेकर’ की मौत

07:44 AM Jun 06, 2024 IST
Advertisement

देहरादून, 5 जून (एजेंसी)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र सहस्त्रताल की ट्रेकिंग पर गया कर्नाटक और महाराष्ट्र के ‘ट्रेकर’ का एक दल खराब मौसम में रास्ता भटक गया जिसमें चार महिलाओं समेत उसके पांच सदस्यों की मृत्यु हो गयी। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम को 4100-4400 मीटर की उंचाई पर स्थित मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर 22 सदस्यीय ट्रेकर दल के अन्य सदस्यों के फंसे होने की सूचना मिली जिसके बाद जमीनी और हवाई बचाव अभियान की तैयारियां शुरू की गयीं। इस दल में 10 महिलाएं शामिल थीं। बिष्ट ने बताया कि वायु सेना, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) और निजी हेलीकॉप्टर की मदद से अब तक 11 ट्रेकर को सुरक्षित नीचे ले आया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से पांच शवों को भी निकालकर नटीन हैलीपैड लाया जा चुका है। बताया गया कि इस ट्रेकिंग दल को सात जून तक वापस लौटना था। इसी दौरान, सोमवार को अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब होने से यह दल रास्ता भटक गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement