For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाबी विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थी बने सहायक प्रवक्ता

07:05 AM Feb 01, 2025 IST
पंजाबी विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थी बने सहायक प्रवक्ता
Advertisement

समराला, 31 जनवरी (निस)
पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के हिंदी विभाग के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि विभाग से पास आउट पांच विद्यार्थियों का चयन पंजाब सरकार के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रवक्ता के रूप में हुआ है। हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. नीतू कौशल ने बताया कि यह उपलब्धि लगभग 25 वर्षों बाद मिली है, जो विभाग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए गर्व का पल है।
उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थी नियमित और पूर्ण वेतनमान पर नियुक्त हुए हैं, जो हिंदी भाषा और शिक्षकों के प्रयासों का फल है। चयनित विद्यार्थियों में सुशील कुमार गवर्नमेंट कॉलेज टांडा (होशियारपुर), सतवीर कौर गवर्नमेंट कॉलेज मानसा, मनदीप कौर गवर्नमेंट कॉलेज पटियाला, मंजू रानी गवर्नमेंट कॉलेज फाजिल्का व गगनदीप कौर गवर्नमेंट कॉलेज श्री मुक्तसर साहिब शामिल हैं। डॉ. नीतू कौशल ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता हिंदी विभाग के शिक्षकों के कठोर परिश्रम और मार्गदर्शन का परिणाम है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement