राजपुरा में पांच दुकानें की सील
08:40 AM Mar 14, 2025 IST
Advertisement
राजपुरा (निस) : नगर कौंसिल राजपुरा ने प्रापर्टी टैक्स जमा ना करवाने वालों पर सख्त एक्शन लिया है। टीम ने सुबह टाऊन व शहर की मार्किटों में पहुंच कर पांच दुकानों को सील कर दिया। इस सम्बध में जब ईओ नगर कौंसिल अवतार चंद सेखडी से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रापर्टी टैक्स जमा ना करवाने वाले दुकानदारों को पिछले लम्बे समय से नोटिस भेजे जा रहे हैं। बाद में अंतिम चेतावन नोटिस दिया था कि प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर उनकी दुकानें सील करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आज पांच दुकानों को प्रापर्टी टैक्स जमा ना करवाने पर कार्रवाई की गई तो एक दुकानदार ने लगभग डेढ़ लाख रुपये जमा करवा दिये।
Advertisement
Advertisement