राजपुरा में सर्वसम्मति से चुनी गयीं पांच पंचायतें
राजपुरा, 30 सितंबर (निस)
ग्राम पंचायतों का चुनाव लड़ने के लिये आज नामाकंन दाखिल करने का पहला दिन होने से हलचल तेज हो गई है, वहीं सर्वसम्मति से ग्राम पंचायतों का गठन करने के लिये भी गांववासियों में हलचल तेज हो गई है। इसी के चलते अब तक राजपुरा इलाके की पांच ग्राम पंचायतों में सहमति बनाते हुये सरपंच व पंच चुन लिये गये हैं। ग्राम धमौली से शरनजीत कौर सरपंच पद के लिये सर्वसम्मति से चुनी गई हैं। सराय बंजारा से सुखविंदर सिंह सुखी सरपंच, गांव उपलहेड़ी से मनप्रीत कौर को सरपंच चुना गया है जबकि बीते कल रंगीया गांव से बलविंदर कौर, हरियाओ से सुखबीर सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया है। राजपुरा की विधायक नीना मित्तल ने सर्वसम्मति से निर्वाचित सरपंचों का सिरोपा पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि आप सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिये विशेष योजना बनाकर कार्य करवा रही है।