For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शादी डॉटकॉम के नाम पर ठगे पांच लाख, फर्जी प्रतिनिधि गिरफ्तार

07:59 AM Dec 10, 2024 IST
शादी डॉटकॉम के नाम पर ठगे पांच लाख  फर्जी प्रतिनिधि गिरफ्तार
Advertisement

गुरुग्राम, 9 दिसंबर (हप्र)
शादी डॉट कॉम का प्रतिनिधि बनकर वेबसाइट पर ऑटो-पे ऑप्शन बंद करने के नाम पर ठगी कर ली गई। इस वारदात को अंजाम देने का एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 14 मोबाइल फोन, एक सिल्वर बार, आठ आधार कार्ड, छह एटीएम, क्रेडिट कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
थाना साइबर दक्षिण गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा कि दो दिसंबर को उसके बैंक खाता से 1988 रुपये ऑटोमेटिक डेबिट हो गये। उसने अगले दिन शादी डॉट कॉम पर अपने ऑटो-पे ऑप्शन को बंद कराने के लिए गूगल पर शादी डॉट कॉम के कस्टमर केयर के नंबर ढूंढे। गूगल से लिए नंबर पर उन्होंने संपर्क किया। उनके पास एक व्यक्ति की कॉल आई। उसने सहायता करने की बात कही। फिर नेटवर्क समस्या बताकर वाट्सअप कॉल की। कॉल करने वाले ने उससे कई जानकारी मांगी। तब उन्हें उस व्यक्ति पर संदेह हुआ। तब तक उसने अपने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना खाता बंद कराया, तब तक खाते से करीब पांच लाख रुपये निकाले जा चुके थे। साइबर थाना प्रबंधक निरीक्षक नवीन कुमार की टीम ने इस ठगी के आरोपी को चेन्नई से काबू किया। आरोपी की पहचान जाफीर अंसारी निवासी गांव जरगढ़ी जिला देवघर झारखंड के रूप में हुई है।
आरोपी ने बताया कि वह और उसके अन्य साथियों ने शादी डॉट के कस्टमर केयर के नाम से अपना नंबर दिया हुआ है। जब भी कोई इस कस्टमर केयर का नंबर ढूंढता है तो उनका नंबर सर्च इंजन में नजर आता है। इसके बाद उन्हें पता चला जाता है कि किसने नंबर सर्च किया है। उनके पास कोई व्यक्ति मदद के लिए कॉल करता है या फिर वे स्वयं ही उस व्यक्ति के पास कॉल कर लेते हैं। मदद के नाम पर एक लिंक पर क्लिक करवाकर स्क्रीन शेयर करके बैंक खाते की जानकारी हासिल करते हैं। फिर पैसे निकाल लेते हैं। पुलिस ने आरोपी से 14 मोबाइल फोन व एक सिल्वर-बार, आठ आधार कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement