मोटरसाइकिल और टेम्पो की टक्क र में पांच घायल
समराला, 13 मार्च (निस)
आज खन्ना समराला सड़क पर मोटरसाइकिल और टेंपो में आमने -सामने हुई टक्कर में आनंदपुर साहिब होला मोहल्ला पर जाने वाले पांच व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी को चंडीगढ़ अस्पताल के लिए रेफर किया गया। आज शाम करीब 6 बजे एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन नौजवान खन्ना की तरफ से श्री आनंदपुर साहिब होला मोहल्ला जा रहे थे, जब बुलेट मोटरसाइकिल गांव राजेवाल कुलेवाल के पास पहुंचा तो समराला की तरफ से आ रहे टेंपो की बुलेट मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में तीन नौजवानों समेत कुल पांच व्यक्ति जख्मी हो गए। स्थानीय सिविल अस्पताल लाए गए मोटरसाइकिल सवार जख्मियों की पहचान जीवन सिंह और मेजर सिंह गांव मरोड़ी हुई। छोटा हाथी टेम्पो सवार दो जख्मी व्यक्तियों की पहचान सुच्चा सिंह और हरदेव सिंह (57) गांव चसवाल नजदीक भादसो हुई।