पांच नशा तस्कर 8.5 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार
मोहाली,10 दिसंबर (हप्र)
मोहाली पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश कर उत्तरप्रदेश के पांच नशा तस्करों को 8.5 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पिछले लंबे समय से पंजाब में नशीले पदार्थों की सप्लाई करता था। एसपी इंवेस्टीगेशन ज्योति यादव ने कहा कि शाहजहांपुर से गिरफ्तार किए गए दो तस्करों की पहचान धर्म सिंह निवासी रामपुर बेन और ओम प्रकाश वर्मा निवासी जलालाबाद जिला शाहजहां पुर के रूप में हुई है। जबकि अलीगंज से गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्करों की पहचान मनीश कुमार निवासी अलीगंज जिला बरेली, कमल और कमल वर्मा दोनों निवासी अमरोली बरेली जिला बेरली यूपी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में शाहजहांपुर गिरोह के सदस्यों ने खुलासा किया कि उनके गिरोह को शाहजहांपुर का रहने वाला अंकित वर्मा हैंडल कर रहा था। वह उसकी हिदायतों पर पंजाब में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त का काम कर रहे थे। इस दौरान अलीगंज गिरोह के सदस्य मनीश ने खुलासा कि उसने पंजाब में आगे बांटने के लिए अलीगंज से नशीले पदार्थों की खेप मंगवाई थी।