धुंध के कारण पांच कारें आपस में भिड़ीं
यमुनानगर (हप्र)
भारी धुंध के चलते सहारनपुर-अंबाला हाईवे पर गांव करहेड़ा खुर्द के पास एक बड़े ट्राले के पीछे चल रही पांच कारें आपस में बुरी तरह से भिड़ गईं। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बृहस्पतिवार को सुबह करहेड़ा खुर्द निवासी पप्पी ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे के करीब अधिक धुंध होने के चलते सहारनपुर-अम्बाला हाईवे पर गांव करहेड़ा के नजदीक एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ट्राले के पीछे चल रही कार उसके नीचे घुस गई और उसके पीछे चल रही चार और कारें एक के बाद एक आपस में जा टकराईं। हादसे में कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं लेकिन गनीमत यह रही कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई। सदर थाना यमुनानगर के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आज सुबह लगभग 6:30 बजे के करीब अधिक धुंध होने के कारण सहारनपुर-अंबाला हाईवे पर गांव करहेड़ा खुर्द के नजदीक एक बड़ा ट्राला जा रहा था उसके अचानक ब्रेक लगने से पीछे चल रही पांच कारें एक दूसरे से टकराती चली गई।