For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कंटेनर की बॉडी काटकर करोड़ों का सामान चोरी करने वाले गैंग के पांच आरोपी दबोचे

09:21 AM May 04, 2025 IST
कंटेनर की बॉडी काटकर करोड़ों का सामान चोरी करने वाले गैंग के पांच आरोपी दबोचे
Advertisement

होडल, 3 मई (निस)
सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर टीम ने फ्लिपकार्ट के सामान से लदे कंटेनर की बॉडी काटकर करोड़ों रुपए का सामान चोरी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से कंटेनर की बॉडी काटने के औजार भी बरामद किए है। सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर ने बताया कि स्टॉफ में तैनात हेड कांस्टेबल रिंकू के नेतृत्व में टीम अपराध की रोकथाम हेतु गस्त पर थी तभी उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक बंद बॉडी कंटेनर में बैंगलोर से गुडग़ांव के लिए फ्लिपकार्ट के सामान से लदे कंटेनर में बैंगलोर से गुरुग्राम के लिए फ्लिपकार्ट का करोड़ों का सामान लेकर जा रहा है। जो कि कंटेनर के दो चालक अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कंटेनर की बॉडी काटकर करोड़ों रुपए के सामान को चोरी करने का प्रयास कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने डबचिक मोड़ के निकट नाकाबंदी कर उक्त कंटेनर को नाके पर रोक लिया। पुलिस टीम ने देखा कि कंटेनर में पांच व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो पुलिस ने कंटेनर में से ट्रक बॉडी काटने की कटर मशीन व अन्य औजार बरामद किए। पुलिस द्वारा पूछने पर कंटेनर चालक ने अपना नाम गांव टाई सदर थाना नूंह निवासी इमरान, कन्डेक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम टूंडलाका थाना पुनहाना नूंह निवासी मुदस्सर उर्फ मुस्सि, तीसरा व्यक्ति टाई निवासी साहूकार, चौथे तथा पांचवे व्यक्ति ने अपना नाम कुलावत जिला भिवाड़ी राजस्थान निवासी शाहरुख व कासिम बताया।

Advertisement

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

जांच में सामने आया कि उपरोक्त आरोपी एक सक्रिय गैंग है जो वेयरहाउस से गाड़ी निकलने के बाद ड्राइवर से मिलभगत करके गाड़ी को अगले ठिकाने पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में गाड़ी को काटकर माल को चोरी कर लेते हैं और चोरी करने के बाद गाड़ी के कट किये हिस्से को वापस जोड़ देते हैं और गाड़ी पर लगी वेयर हाउस की सील को ज्यों का त्यों रहने देते हैं ताकि किसी को शक न हो। सीआईए होडल प्रभारी ने आगे बताया कि मामले की सूचना कंपनी के अधिकारियों को दी गई है। मुताबिक बिल्टी तथा कंपनी अधिकारियों के कंटेनर में फ्लिपकार्ट का करीब 9 से 10 करोड रुपए का सामान था जिसे पुलिस की तत्परता ने चोरी होने से बचाने में कामयाबी हासिल की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement