नगर परिषद अध्यक्ष से लूटपाट करने के पांच आरोपी काबू
बठिंडा, 26 जुलाई (निस)
भुच्चो नगर कौंसिल के प्रधान जोनी बांसल के साथ हुई लूट की वारदात को बठिंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने पिस्तौल दिखाकर पिस्तौल छीनने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि जोनी बांसल 24 जुलाई की रात जब वह देर रात दुकान बंद कर बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदेश अस्पताल के एक्टिवा से वापस भूच्चों मंडी घर लौट रह थे। इसी दौरान आदेश अस्पताल के सामने पांच कार सवार लुटेरों ने नगर काउंसिल भुच्चो मंडी प्रधान जोनी बांसल को घेर लिया। तभी लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर उनसे 2 लाख 9 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए थे। बता दें कि जॉनी बंसल के साथ लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को लुटेरों को पकड़ने में मदद मिली। पुलिस ने मामले में सियान मंडी कलां के हरप्रीत सिंह, लवदीप सिंह, नवजोत सिंह, रामपुरा मंडी के विक्की को गिरफ्तार किया शमीर निवासी जिओंद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कथित आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, 8 मोबाइल और रिवाल्वर भी बरामद कर लिया है। उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड लिया गया है। उन्होंने कहा कि लुटेरों से आगे भी पूछताछ की जाएगी, जिससे और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।